गाजीपुर महायोजना 2031 (प्रारूप) अवलोकनार्थ उपलब्ध

दर्ज करायें अभिमत सुझाव व आपत्ति

गाजीपुर। गाजीपुर महायोजना 2031 (प्रारूप) को नियंत्रण प्राधिकारी बोर्ड द्वारा स्वीकृति मिल गयी है।इसका प्रारुप आमजन के अवलोकनार्थ व आपत्ति/सुझाव देने के लिए कार्यालय नियत प्राधिकारी, विनयमित क्षेत्र, कलेक्ट्रेट गाजीपुर, कार्यालय अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गाजीपुर एवं कार्यालय अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद् गाजीपुर पर प्रदर्शित की गयी है। इन स्थानों के अतिरिक्त इसे गाजीपुर की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।
आमजन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए इस महायोजना में आवासीय, व्यवसायिक, उद्योगिक क्षेत्र, सामुदायिक/सांस्कृतिक सुविधायें एवं उपयोगिताएं, पार्क एवं खुले स्थल, यातायात एवं परिवहन, हाईवे फैसिलिटी जोन का प्रबंधन किया गया है। इस योजना पर आमजन से सुझाव अथवा आपत्ति आगामी चौबीस मई तक प्राप्त की जानी है।
इसके लिए सर्व सामान्य से अपेक्षा की गयी है कि प्रदर्शनी स्थल पर अथवा गाजीपुर की वेबसाइट पर प्रारूप का अवलोकन कर अपने अभिमत सुझाव/आपत्ति नियत प्राधिकारी कार्यालय स्थल पर दें।

Visits: 289

Leave a Reply