चोरी के सामानों के साथ तीन चोर गिरफ्तार

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना पुलिस ने चोरी किये गये सामान को बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि गत उन्नीस मार्च को वादी आलोक कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम भैसड़ा मौजपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर के लिखित तहरीर पर थाना चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं दिनांक 29.03.2022 को वादी अनूप मौर्य पुत्र रविन्द्र मौर्य निवासी ग्राम बंकाखास थाना कासिमाबाद गाजीपुर के लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस घटना कारित करनेवालों की सुरागरसी में लगी हुई थी। इसी दौरान जरिए मुखविर खास सूचना प्राप्त हुई उपरोक्त दोनों मुकदमों के अभियुक्त पुरानीगंज भरटोली में सामान सहित मौजूद है। इस सूचना पर कासिमाबाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर समय 05.20 बजे घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त मुकदमों से सम्बंधित चोरी किये गये सामान को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास कुमार पुत्र स्व0 विनोद राम ग्राम मझौवा थाना हलधरपुर जनपद मऊ, अभिषेक कुमार पुत्र ऋषिकेश राम ग्राम परसपुरा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ तथा अनोज राजभर पुत्र जनार्दन राजभर निवासी ग्राम पुरानीगंज भरटोली थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर रहे। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से तीन साउण्ड वाक्स (डी0जे), मिक्सर मशीन व एक फोर के मशीन व एक स्टेप्लाइजर सम्बन्धित मु0अ0सं0 66/2022 धारा 380,411 तथा टेम्पर ग्लास 30 पीस, एन्ड्रायड चार्जर 02 पीस, निक बैण्ड तीन , ब्लूटूथ स्पीकर , एक, हेड फोन एक, एयर फोन 09, वैट्री 01, इनवर्टर 01, सम्बन्धित मु0अ0सं0 54/2022 धारा 380,411 बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में
उपनिरीक्षक सुनील कुमार दूबे व अभिनाष मणि तिवारी,मुख्य आरक्षी आफताब खान व आरक्षीगण सुनील शुक्ला, नागेन्द्र साह व विकास कुमार थाना कासिमाबाद शामिल रहे।

Visits: 83

Leave a Reply