360 लीटर अवैध शराब व अवैध सामग्री सहित दो धराये

गाजीपुर। पुलिस ने आबकारी विभाग के सहयोग से
छापेमारी कर 40 पेटी देशी शराब व अन्य सामानों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
भांवरकोल थाना पुलिस को यह सफलता
दौराने क्षेत्र भ्रमण ग्राम सजना के सरहद में एकान्त में बने मकान में मिली। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने उस मकान से अभियुक्त अरविन्द सिंह यादव पुत्र स्व0 रामजी सिंह यादव निवासी सरायबहादुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर तथा सुनील कुमार निषाद पुत्र राम बचन निषाद निवासी नसीरपुर मठ थाना नरही जनपद बलिया को 40 पेटी देशी शराब कम्पनी मेड प्रत्येक पेटी में 45 अदद शीशी प्रत्येक शीशी 200 एम एल (कुल मात्रा 360 लीटर) व 20 लीटर अपमिश्रित शराब व एक शीशी में आधा भरा चीनी का घोल व एक पत्ता बारकोड (कुल 146 पीस) व देशी शराब शीशी का साबूत ढक्कन 205 पीस व अवैध उपकरण तथा 28 प्लास्टिक की सफेद बोरी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह व आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह मय उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी हमराह आरक्षीगण नितेश कुमार यादव,अम्बुज मिश्रा, सत्येन्द्र कुमार यादव, आकाश सिंह,अमित राजभर, उदय नरायन, महिला आरक्षी शालू सिंस व सरकारी वाहन चालक आरक्षी अंजनी कुमार राय मौजूद रहे।

Views: 96

Leave a Reply