कोविड – तीसरी लहर को लेकर पीकू वार्ड का हुआ मॉकड्रिल

गाजीपुर। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के बच्चों पर प्रभाव के सम्भावित खतरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई स्वास्थ्य केंद्रों पर पीकू वार्ड का निर्माण किया गया है।
उसकी निगरानी करने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद पहुचे। इस दौरान वहां पीकू वार्ड का माक ड्रिल भी किया गया कि यदि संभावित लहर का आगमन हो जाये तो इसके लिए यहां के स्वास्थ्य विभाग और उसम कार्यरत कर्मचारी कितना एक्टिव हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदबाद पर बनाए गए पीकू वॉर्ड का मॉक ड्रिल और निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए पीकू वार्ड की स्थिति और उसमें ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी पूर्ण रूप से ट्रेनिंग लेकर अपने कार्यों के प्रति सचेत दिखाई दिये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि पीकू वार्ड का माँक ड्रिल किया गया। जिसमें तैयारियों पर चर्चा, औषधियों की उपलब्धता के साथ-साथ ऑक्सीजन व्यवस्था व कंसंट्रेटर को चालु कर उनकी स्थितियों को पोर्टल पर अपडेट करते हुऐ फूल रिहर्सल किया गया। मरीजों को दिऐ जाने वाले समस्त सुविधाओं का आकलन करते हुऐ मरीज तथा उनके परिजनों हेतु दी जाने वाली सुविधा, बायो बेस्ट, रेफरल इंन एवं आउट इत्यादि सुविधाओं को प्रोटोकॉल अनुसार देखा गया। इसके अलावा बाई पेप एवं अन्य जीवन रक्षक उपकरणों का लाईव डिमांस्ट्रेशन किया गया। चेक लिस्ट के अनुसार सभी उपलब्ध सुविधाओं को पोर्टल पर अपडेट किया गया।
अइस दोरान डा0 तौसीफ अहमद, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार, फार्मासिस्ट विक्रम देव दयाल, बीडीए कृष्ण कुमार सिंह के साथ टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Views: 75

Leave a Reply