चोरी की तीन बाइक व अवैध तमंचे संग अभियुक्त पहुंचा सलाखों के पीछे

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों  के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत कासिमाबाद थाना पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस संग एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है।
    बताया गया है कि सोमवार को पुलिस टीम क्षेत्र के हनुमान मन्दिर भैसही पुल पर चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान पियूष यादव पुत्र जयप्रकाश यादव ग्राम ब्राम्हणपुरा थाना रानीपुर जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल व एक तमंचा .315 बोर मय कारतूस के साथ समय करीब 06.20 बजे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल गत ग्यारह फरवरी को फरीदनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर व गत इक्कीस अप्रैल को थाना क्षेत्र कोपागंज जनपद मऊ के ग्राम नौसेमर में बारात से चोरी किया था। अभियुक्त ने बताया कि मै शादी बारात से गाड़ियों की चोरी कर औने पौने दाम पर बेच कर अपना शान शौक पूरा करता हूँ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। जा रहा है ।
      वाहन चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष कासिमाबाद रामाश्रय राय,उपनिरीक्षक सुनील कुमार दूबें चौकी प्रभारी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद व  उपनिरीक्षक अविनाश मणि त्रिपाठी,मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार यादव, आरक्षीगण अमित कुमार, ओमप्रकाश मौर्य व प्रविन्द चौरसिया
शामिल रहे।

Views: 80

Leave a Reply