एक फरवरी से शुरू होगा श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ

बस्ती। सम्पूर्ण जगत में संत सनातन धर्म सहित हिंदुत्व की अलख जगाने वाले श्रीधाम वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा वाचक डॉ.श्याम सुंदर पाराशर के कृपा पात्र ओजस्वी कथा वाचक भागवताचार्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा  श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन, 1 फरवरी से बढ़नी गांव में किया गया है।
      अयोध्या की पावन भूमि में जन्में प्रकांड विद्वान पंडित भागवताचार्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा उनके भक्तों को श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान कराया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजक अनिरुद्ध मिश्रा के अनुसार, श्रीमद भागवत महापुराण कथा की मुख्य यजमान चंद्रावती मिश्रा व कथा के मुख्य यज्ञाचार्य पंडित अतुल शास्त्री संस्थापक ज्योतिष सेवा केंद्र तथा अयोध्या के प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
    1 फरवरी से 8 फरवरी तक चलने वाले श्रीमद भागवत महापुराण कथा का समापन 9 फरवरी को महाप्रसाद के साथ होगा।

Visits: 127

Leave a Reply