टेट परीक्षा – सारी तैयारी पूर्ण, दो पालियों में होगी परीक्षा


  20 कमरों में, 700 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित गाजीपुर। टेट की परीक्षा यथोचित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में प्रो. अवधेश नारायण राय तथा प्रो अजय राय ने कक्ष निरीक्षकों को टेट परीक्षा की बारीकियां समझाईं और सभी को फेस मास्क लगाकर, कोविद प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कक्ष निरीक्षकों तथा कर्मचारीगणों को घड़ी तथा मोबाइल फ़ोन न लाने की चेतावनी दी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ कृष्णानंद चतुर्वेदी ने दी है।                  
   उल्लेखनीय है कि टेट परीक्षा प्रातःकालीन सत्र (10.00-12.30) में प्राथमिक स्तर तथा अपरान्ह सत्र (2.30-5.00) में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा सम्पन्न होगी। प्रचार्य प्रो डॉ वी के राय ने समस्त परीक्षा कर्मियों से पूर्णतः सतर्क एवं त्रुटि रहित सुचिता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी से प्रातः 8.30 तक परीक्षा कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा।

Visits: 138

Leave a Reply