कौशल विकास मिशन – मोबाईल वैन तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जायेगा जागरूक

गाजीपुर। कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत मिशन की उपलब्धियों एवं योजनाओं के प्रति जनसामान्य में जागरूकता के उद्देश्य से एलईडी मोबाईल वैन तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जायेगा।
    इसके क्रम में जनपद गाजीपुर में बाइस व तेइस दिसम्बर को एल0ई0डी मोबाईल वैन तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक किया जायेगा। इसके लिए जनपद के आठ प्रमुख स्थानों को चयनित किया गया है। बाइस दिसम्बर कोअ जनपद मुख्यालय (विकास भवन चौराहा), जमानियॉ मार्केट कोतवाली के पास, कासिमाबाद बाजार में विकास खण्ड मुख्यालय के गेट पर, मोहम्मदाबाद बाजार में विकास खण्ड मुख्यालय के गेट पर तथा तेइस दिसम्बर को  हंसराजपुर बाजार के मध्य (तिराहे पर), जखनिया मार्केट विकास खण्ड मुख्यालय के पास, नन्दगंज मार्केट शादियाबाद मोड़ पर  एवं सैदपुर मार्केट विकास खण्ड मुख्यालय के पास किया जायेगा।
    जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ए.के. प्रजापति ने बताया कि मोबाईल वैन तथा नुकक्ड़ नाटक टीम को मुख्य विकास अधिकारीट द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे विकास भवन मुख्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Visits: 57

Leave a Reply