जिला जेल का हुआ निरीक्षण

गाजीपुर। जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सोमवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधित से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिला जज प्रशांत मिश्र, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा बैरकों की सघन तलाशी ली। इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसके बाद कैदियों-बंदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ की।उन्होंने मेस में बन रहे भोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए भोजन की गुणवत्ता का जांच किया। अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए इसके संचालन के संबंध में जेल अधिकारी से बातचीत करते हुए कहा कि सीसीटीवी के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। अस्पताल में दवा की उपलब्धता, सैनिटाइजेशन एवं कैदियों का कोविड-19 की जांच के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी को प्रत्येक दशा में मास्क का प्रयोग लगाने की सलाह दी। साथ ही ठंढ को देखते हुए प्रत्येक बैरको मे अलाव जलाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एस.पी.आर.ए., एसपी सिटी, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Visits: 97

Leave a Reply