चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया कला कौशल

गाजीपुर। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में शहर के आदर्श इण्टर काॅलेज महुआबाग में सम्पन्न हुआ। चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छः,मध्यम वर्ग में कक्षा सात से नौ,ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा दस से बारह एवं वरिष्ठ वर्ग में स्नातक व इससे ऊपर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
        दो खण्डों में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम खण्ड में सामने रखी गई वस्तु का चित्र पेंसिल से बनाकर उसे सजाना था एवं द्वितीय खण्ड में दिए गये विषय का चित्र बनाकर उसे रंगों से सजाना था। कनिष्ठ वर्ग हेतु ‘आओ स्कूल चलें’,मध्यम वर्ग हेतु ‘पढ़ें बेटियां-बढ़ें बेटियां’,ज्येष्ठ वर्ग हेतु ‘अनेकता में एकता-भारत की विशेषता’ एवं वरिष्ठ वर्ग हेतु ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ विषय दिया गया था।
       चयनित प्रतिभागियों को संस्था के सैंतीसवें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2022) में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय,आनन्द प्रकाश अग्रवाल, अनुश्री,माया नायर,रागिनी तिवारी,अमर नाथ तिवारी अमर,डा.रविनन्दन वर्मा,प्रभाकर त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

Visits: 45

Leave a Reply