दुर्घटना में एआरपी बीरबल कुमार की मौत,एक दर्जन लोग जख्मी

गाजीपुर। बीआरसी सदर में एआरपी सदर के पद पर कार्ररत बीरबल कुमार की जहां अलसुबह सड़क दुर्घटना में सुल्तानपुर में मृत्यु हो गई,वहीं विभाग के दो अन्य लोगों सहित एक दर्जन यात्री जख्मी हो गये हैं। गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया तथा शेष यात्रियों को अन्य बसों से रवाना किया
गया।
      बताया गया है कि बीरबल कुमार 46वर्ष पुत्र मितलूराम निवासी लंगडपुर छावनी लाइन जनपद गाजीपुर, प्राथमिक विद्यालय रुकुंदीपुर के प्रधानाध्यापक अजय श्रीवास्तव  व उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी लाइन सदर के परिचारक विनोद कुमार के साथ गाजीपुर से रोडवेज बस द्वारा लखनऊ जा रहे थे। रोडवेज बस में सीट न मिलने पर ये लोग आजमगढ़ से दूसरी रोडवेज जनरथ बस संख्या यूपी 33 एटी 5748 में स्थान लिये। वह रोडवेज बस अलसुबह सुल्तानपुर के थाना गोसाईगंज के अंतर्गत ग्राम बांसगांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ गयी। इस दुर्घटना में बीरबल कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी,जब कि साथ के विनोद कुमार एवं अजय श्रीवास्तव जख्मी हो गये। घायलों में नदीम अहमदद उम्र 40 वर्ष पुत्र मुमताज आजमी, कसीम अहमद उम्र 36 वर्ष पुत्र मुमताज आजमी निवासी मोहल्ला बाज बहादुर थाना आजमगढ़,अनिल गुप्ता उम्र 45 वर्ष पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी हरिवंशपुर थाना सिधारी आजमगढ, रोहित यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र रामजीत यादव निवासी जनपद सीतापुर,कमला देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी उदय भान निवासी कस्बा लखीमपुर जनपद लखीमपुर, विनोद कुमार उम्र 39 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी लगंडपुर छावनी जनपद गाजीपुर,विवेक कुमार गुप्ता उम्र 38 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के निवासी हैं।
   दुर्घटना में बीरबल कुमार की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों सहित शिक्षा विभाग के लोगों में हड़कम्प मच गया। इस अनहोनी को लेकर  गाजीपुर के शिक्षा विभाग में शोक व्याप्त है। उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
   प्राथमिक शिक्षा संघ के सदर ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र यादव ने एआरपी बीरबल की असामयिक मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र ने एक होनहार साथी खो दिया, ईश्वर इनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Views: 384

Leave a Reply