विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया दमखम

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में शहर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथिद्वय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डी.पी.सिन्हा एवं महात्मा गांधी शती स्मारक महाविद्यालय गरूआ मकसूदपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो.अमरनाथ राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।            
      चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छः,मध्यम वर्ग में कक्षा सात से नौ,ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा दस से बारह एवं वरिष्ठ वर्ग में स्नातक व इससे ऊपर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।कनिष्ठ वर्ग हेतु ‘मेरा परिवार-मेरी प्रथम पाठशाला’ विषयक प्रतियोगिता में न्यू होराइजन एकेडमी की कु.रंजना व कु.आराध्या तिवारी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाङा की कु.सिम्मी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मध्यम वर्ग हेतु ‘स्वस्थ जीवन के लिए नियमित दिनचर्या आवश्यक है’ विषयक प्रतियोगिता में सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.करनप्रीत कौर ने
प्रथम,न्यू होराइजन एकेडमी की कु.वेदिका राय ने द्वितीय एवं एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के अनुराग तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
      ज्येष्ठ वर्ग हेतु ‘सामाजिक सौहार्द के लिए धार्मिक समरसता आवश्यक है’ विषयक प्रतियोगिता में एम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल की कु.अन्नू यादव व कु.शुभांगी राय ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं रामप्रसाद कुशवाहा स्मारक इ.का.छावनी लाइन की कु.प्रियंका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग हेतु ‘बढ़ती भौतिकता-घटते मानवीय मूल्य’ विषयक प्रतियोगिता में पी.जी.काॅलेज,गाजीपुर की कु.प्रगति गुप्ता ने प्रथम,राजकीय महिला पी.जी.काॅलेज की कु.सौम्या मिश्रा ने द्वितीय एवं इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के अभिनव विश्वा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
       अतिथियों का स्वागत व परिणाम की घोषणा संस्थापक अमर नाथ तिवारी अमर ने किया।निर्णायक-मण्डल में डाॅ.दिनेश सिंह,डाॅ.रामचन्द्र दूबे,श्रीमती मंजू रावत,कुमार प्रवीण एवं उमापति यादव रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशुतोष पाण्डेय,डा.रविनन्दन वर्मा,हर्षित श्रीवास्तव,किरनबाला राय,संगीता राय,अच्छेलाल गुप्ता,प्रेम सिंह,पारसनाथ तिवारी,डाॅ.अकबरे आजम,संतोष पाण्डेय,मृत्युंजय राय,प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित रहे।संचालन आनन्द प्रकाश अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।               

Visits: 79

Leave a Reply