कौशल वृद्धि प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन

गाजीपुर। जनपद के जूट वाल हैंगिग हस्तशिल्प से जुडे़ हस्तशिल्पियों के पैकिजिंग तथा डिजाइनिंग मे कौशल वृद्धि प्रशिक्षण का पन्द्रह दिवसीय कार्यक्रम  संचालित किया जायेगा।
      सहायक प्रबन्धक कृते उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र विवेक कुमार वर्मा ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हस्तशिल्पियों को ₹ 300/- प्रतिदिन की दर से मानदेय प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हस्तशिल्पियों के पास भारत सरका द्वारा जारी हस्तशिल्प पहचान पत्र होना चाहिए। प्रतिभागी आठ दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगे और नौ दिसम्बर को उनका साक्षात्कार अपरान्ह 1.00 बजे उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर मे सम्पन्न कराया जायेगा।
      सभी पात्र अभ्यर्थी उक्त तिथि समय एवं स्थान पर समय से अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभाग करने का कष्ट करें। किसी भी विभागीय अन्य योजना मे प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक तथा उनके पति/पत्नी चयन हेतु पात्र नहीं है। चयनित हस्तशिल्पियो को डिजाईनिंग का प्रशिक्षण उत्कृष्ट डिजाईनरों के माध्यम से कराया जाना है। डिजाईनरों द्वारा हस्तशिल्पियों का बाजारोंन्मुखी डिजाइन बनाना सिखाया जायेगा तथा हस्तशिल्पियों को सामान की पैकिजिग का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस मे शैलेन्द्र कुमार के मोबाइल नंबर 9451487027 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Visits: 49

Leave a Reply