समाधान दिवस में प्राप्त 676 आवेदन पत्रों में से  30 शिकायती पत्रों का हुआ निस्तारण

गाजीपुर। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से जनपद की सात तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।
     सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य तहसील दिवस तहसील जखनियां तहसील में जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें 160 शिकायत पत्र प्राप्त हुए और उनमें से मौके  पर तीन का निस्तारण किया गया।
       जनसमस्याओं के समाधान एवं प्राप्त शिकायतो के त्वरित निस्तारण हेतु तहसीलो की सूचना के अनुसार समाधान दिवस में कुल 676 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर 30 शिकायत पत्रों का निस्तारण किया गया। तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 147 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 08 का मौके पर निस्तारण किया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 80 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 07 शिकायत पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 53 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 03 शिकायत पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 81 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 02 का निस्तारण किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षटता में 90 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद में 65 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमे 4 शिकायत पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने सादात ब्लाक के सहादतपुर के लेखपाल के कार्य में लापरवाही करने पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया तथा ग्राम सभा दुल्लहपुर में लगाए गए सफाई कर्मचारी द्वारा गांव में साफ-सफाई न करने की शिकायत पर उसे तत्काल प्रभाव से हटाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्वामी सहजानंद जूनियर हाई स्कूल जलालाबाद सरकारी विद्यालय में प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह एवं उनके तीन अध्यापक तेज प्रताप सिंह, नागेंद्र सिंह एवं जगदीश सिंह यादव को विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने का निर्देश दिया तथा आदेशित किया कि विद्यालय पर ना ही कोई प्रधानाचार्य एवं अध्यापक रखे जाएं जब तक की विद्यालय मे सौ से डेढ़ सौ बच्चों की उपस्थिति ना हो जाये। जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित अधिकारियों को जमीन विवाद, कब्जा विवाद, नाली खड़ंजा आदि के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए उसका निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी प्रकरण किसी गरीब मजदूर के आ रहे हैं तो उसे मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए उसका निस्तारण किया जाय। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जखनियां, जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार व अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Visits: 99

Leave a Reply