अध्यापकों ने स्कूल को बनाया अखाड़ा

गाजीपुर। विद्या ददाति विनयम् का आदर्श पाठ छात्रों को पढ़ाने वाले गुरुजन स्वयं इसे ही भूल गये और गुरु की सारी मर्यादा तोड़कर एक दूसरे की दैहिक समीक्षा पर उतर गये।
     यह घटना आराजी कस्बा स्वाद (बहरियाबाद) स्थित कम्पोजिट विद्यालय गुरुवार को घटी। वहां स्कूल अखाड़ा बन गया जहां प्रधानाध्यापक और शिक्षक आपस में मारपीट करने लगे।
      बताया गया कि क्षेत्र के बेंवदा निवासी प्रधानाध्यापक रतन कुमार चौहान और आसपुर निवासी अवनी कुमार के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी और देखते ही देखते गरमागरम बहस मारपीट में तब्दील हो गई। यह देख वहां अन्य शिक्षकों व बच्चों की भीड़ लग गयी। शिक्षकों के बीच-बचाव के बाद किसी तरह मामला थम गया। इसके बाद दोनों शिक्षक इसे लेकर बहरियाबाद थाने जा धमके और एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी। थानाध्यक्ष अगम दास ने बताया कि अवनी कुमार ने एससी एसटी और रतन कुमार ने मारपीट का केस दर्ज कराया है। वहीं इस मामले को लेकर क्षेत्रीय लोग पूरे दिन चटकारे लेते रहे कि शिक्षा के मन्दिर को ही दोनों अध्यापकों ने अखाड़ा बना दिया।

Visits: 158

Leave a Reply