अंतरराष्ट्रीय पहलवान सीताराम यादव पंचतत्व में विलीन

गाजीपुर। सादात क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर निवासी पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान सीताराम यादव का बुधवार को  बीमारी के चलते बयासी वर्ष की उम्र में वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
       इस खबर से क्षेत्र के कुश्ती व खेलकूद से जुडे लोगों मे शोक की लहर छा गई। बताया गया कि बचपन से गांव के अखाड़े से ही कुश्ती का दाव पेंच सीखने वाले सीताराम यादव आजादी के बाद पहली बार कुश्ती के लिए विदेश जाने वाली टीम में शामिल थे। इसके अलावा नई दिल्ली में हुए एशियाड में भी वह शामिल होकर प्रतिभा का प्रदर्शन किए थे। राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिता में कुश्ती कला के बल पर पदक जीतने वाले फ्रीस्टाइल से लड़ने वाले सीताराम यादव 57 किलो भारवर्ग में लगातार नौ वर्ष तक देश के चैम्पियन रहे थे। वह क लम्बे समय तक डीएलडब्ल्यू वाराणसी के कुश्ती कोच भी थे।
      उनका अंतिम संस्कार सैदपुर स्थित श्मशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि छोटे पुत्र अरविंद यादव ने दिया। वह अपने पिछे पत्नी, दो पुत्रों सहित पूरा भरा परिवार छोड़ गये हैं।

Visits: 147

Leave a Reply