ग्यारह अक्टुबर को सामुहिक विवाह योजना में 177 जोड़े करेंगे साथ जीने मरने के वादे

गाजीपुर। गरीब, असहाय कन्याओं के विवाह हेतु शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना अन्तर्गत जनपद के कुल 177 जोड़ों का सामुहिक विवाह ग्यारह अक्टुबर को नवीन स्टेडियम  (आरटीआई मैदान) में सम्पन्न होगा।
    समस्त विकास खण्डों से चिन्हित, सामुहिक विवाह कार्यक्रम को समुचित ढंग से ससमय सम्पन्न कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियेां को निर्देशित किया कि वे अपने सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए सामुहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायेंगे।
     मुख्य राजस्व अधिकारी को कार्यक्रम का सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए अन्य अधिकारियों की समिति गठित की गयी। गठित समिति द्वारा आयोजन स्थल की तैयारी, अतिथियों का स्वागत, फूल मालाएॅ एवं कलश स्थापना, खान-पान व्यवस्था, विवाह संस्कार हेतु आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, विवाह पंजीयन, सहायता राशि अन्तरण, सुरक्षा व्यवस्था, पात्र वैवाहिक जोड़ों को वैवाहिक स्थल पर लाने हेतु प्रबन्ध, स्थल की साफ-सफाई, वैवाहिक कार्यक्रम मंच संचालन, लोक सांस्कृति कार्यक्रम एंव वैवाहिक स्थल पर अन्य जो भी व्यवस्थाए दी गयीं।

Visits: 61

Leave a Reply