समाधान दिवस पर तीन थानों पर कप्तान ने सुनी फरियाद

गाजीपुर। समाधान दिवस (थाना दिवस) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आर.बी.सिंह द्वारा थाना जंगीपुर, थाना बिरनो व थाना मरदह पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। आवेदकों की समस्याओं को सुनकर,अधिकारियों कर्मचारियों  को उनके शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया।    इसके साथ ही कप्तान ने तीनों थानों के महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, कार्यालय, मालखाना, निर्माणाधीन भवनों इत्यादि का निरीक्षण भी किया गया। निर्माण कार्यों में प्रयुक्त हो रही सामग्री की गुणवत्ता भी चेक किया गया। थाना प्रभारीयों को साफ-सफाई इत्यादि के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आई हुई महिला फरियादियों द्वारा की गई शिकायतों पर थानों द्वारा की गई कार्यवाही का टेलीफोन के जरिये उनका फीडबैक लिया गया। सभी फरियादियों द्वारा संतुष्टि व्यक्त किया गया। जनपद के सभी थानों पर आयोजित समाधान दिवस में नगर सर्किल थाना कोतवाली पर 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जो 20 शेष रहे।थाना करंडा पर 04 प्रार्थना पत्र पड़ा, 01 निस्तारित 03 शेष ,
थाना जंगीपुर पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें दोनों शेष है।
सैदपुर सर्किल के थाना सैदपुर पर 20 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित, 17 शेष,थाना खानपुर पर 07 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित 02 शेष, थाना बहरियाबाद पर 01 प्रार्थना पत्र पड़े जो निस्तारित तथा थाना सादात पर 01 प्रार्थना पत्र पड़ा जो शेष रहा ।

भुड़कुड़ा सर्किल के थाना नंदगंज पर 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 12 शेष, थाना शादियाबाद पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 03 शेष, थाना दुल्लहपुर पर 01 प्रार्थना पत्र पड़े जो शेष, थाना भुड़कुड़ा पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 02 शेष है।

कासिमाबाद सर्किल के थाना कासिमाबाद पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 00 निस्तारित व 02 शेष, थाना मरदह पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जो शेष,थाना नोनहरा पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित व 01 शेष तथाथाना बिरनो पर 05 प्रार्थना पत्र पड़ा 02 निस्तारित 03 शेष हैं।

मुहम्मदाबाद सर्किल के थाना मुहम्मदाबाद पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी शेष,थाना भांवरकोल पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे 03 निस्तारित, थाना करीमुद्दीनपुर पर कोई प्रार्थना पत्र नहीं पड़े, थाना बड़ेसर पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 शेष है।
जमानिया सर्किल के थाना जमानियां पर 10 प्रार्थना पत्र पड़े उसमें 03 निस्तारित 07 शेष,थाना सुहवल पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सभी शेष, थाना दिलदारनगर पर 01 प्रार्थना पत्र पड़ा जो निस्तारित,
थाना गहमर पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 03 शेष, थाना रेवतीपुर पर 03 प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें सभी निस्तारित और थाना नगसरहाल्ट पर 02 प्रार्थना पत्र पड़ा जो निस्तारित रहा।

Visits: 37

Leave a Reply