इन्वर्टर के करेंट से पैथालाजी सेन्टर संचालक की मौत

गाजीपुर। बहरियाबाद स्थित एक पैथोलॉजी सेंटर (अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे) के संचालक की इन्वर्टर के करेंट से मौत हो गयी।
   बताया गया कि मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी सतीश यादव 24वर्ष ने लगभग डेढ़ माह पूर्व बहरियाबाद कस्बा के जोखू नाई के मकान के अंडरग्राउंड में किराए पर अपने पैथोलॉजी सेंटर (अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे) का संचालन शुरू किया था।
     इधर कई दिनों की बरसात के कारण उनकी  अंडरग्राउण्ड दुकान में पानी भर गया तो सतीश यादव ने कई बार मोटर पम्प लगवाकर पानी बाहर निकलवाया था। इसके बाद भी लगातार बारिश और रिसाव के कारण दुकान में पानी आ जा रहा था। परेशान होकर उसने अपने पैथोलॉजी सेंटर को   अन्यत्र शिफ्ट करने की योजना बनायी। बुधवार को वह अपना सब सामान, दूसरी जगह शिफ्ट करने लगा। शाम तक वह अपना सभी सामान नयी दुकान तक पहुंचा चुका था। अंत में जब वह अंडरग्राउण्ड दुकान से अपने इनवर्टर का प्लग निकाल रहा था तभी वह करेंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया।
      आस पास के लोग उसे तत्काल स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाये,जहां से गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे सैदपुर निजी चिकित्सालय ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Visits: 99

Leave a Reply