अंतरप्रांतीय रेल चोर चढ़ा जीआरपी के हत्थे, चोरी की नकदी सहित मोबाइल बरामद

वाराणसी। रेल अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दिशानिर्देश पर चलाये जा रहे रेल अपराधियों के धर पकड़ अभियान के दौरान शनिवार की शाम जीआरपी द्वारा संदिग्ध लोगों की चेकिंग के दौरान डीडीयू जं के प्लेटफॉर्म संख्या1/2के पश्चिमी छोर से अंतरप्रांतीय रेल चोर को गिरफ्तार कर लिया।
    बताया गया कि पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से चोरी का दो स्मार्ट मोबाइल और चोरी का ही उन्नीस सौ रुपये बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक सागर कुमार पुत्र शिवबालक दास निवासी मुगलपुरा छोटी बाजार थाना खाजेकलां जिला पटना बिहार का निवासी है। पूछताछ में उसने बिहार,उप्र तथा झारखंड प्रांत से गुजरने वाली ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर चोरी करने की घटना को अंजाम देने की बात कबूल किया है।
     गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।   अभियुक्त को गिरफ्तार करनेवाली टीम में जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव व धीरज कुमार,मुख्य आरक्षी अतुल सिंह तथा कांस्टेबल कौशल कुमार यादव आदि शामिल रहे।

Visits: 57

Leave a Reply