समाधान दिवस में मंडलायुक्त व आईजी ने की शिरकत

गाजीपुर। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप  सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य तहसील दिवस तहसील सैदपुर में आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता एवं आईजी रेज वाराणसी एस के भगत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। वहां शिकायतकर्ताओं से 147 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर एक का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एम पी सिंह एंव पुलिस अधीक्षक डा ओम प्रकाश सिंह ने भी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया।
     बताते चलें कि जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सातों तहसीलों के सूचनानुसार समाधान दिवस में कुल 598 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर 21 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। तहसील जखनियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 62 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 88 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से चार का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 35 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें चार आवेदन पत्र का निस्तारण किया गया। तहसील जमानियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 70 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर दो का निस्तारण किया गया।  तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 143 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया।तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 53 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया।

Visits: 81

Leave a Reply