पंचायत भवन की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए हुए कक्ष को तोड़ने का डीएम ने दिया निर्देश

गाजीपुर। विकास खण्ड सादात के ग्राम पंचायत बड़ागॉव में निर्माणाधीन पंचायत भवन का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी एम पी सिंह ने पंचायत भवन की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए हुए कक्ष को तोड़कर बाउन्ड्री में लेने का निर्देश दिया।
     स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी    के जमीन सम्बन्ध में जानकारी लेने पर बताया गया कि गाटा संख्या 1325 रकवा 0.101 हे.अ. अभिलेख में दर्ज है। इसपर उन्होंने निर्देश किया कि पंचायत भवन की पूर्ण जमीन गाटा संख्या-1325 रकवा 0.101 की पूरी जमीन को बाउड्रीवाल से घेर दिया जाये तथा पंचायत भवन की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए हुए कक्ष को तोड़कर बाउन्ड्री में लिया जाये। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पंचायत भवन का मुख्य द्वारा पूरब दिशा की तरफ किया जाये।
       निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सैदपुर, क्षेत्राधिकारी सैदपुर, खण्ड विकास अधिकारी सादात, ए0डी0ओ0 पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान तथा गणमान्य व्यक्ति मौजद रहे।

Visits: 96

Leave a Reply