ग्रामीण युवा खेलकूद प्रतियोगिता की तिथियां निर्धारित

गाजीपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता पांच विधाओं (एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती व भारोत्तोलन) जनपद के समस्त विकास खण्डों में न आयोजित की जायेगी। जिसमें किसी भी आयु वर्ग की पुरूष एवं महिला प्रतिभाग कर सकती हैं।
      जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड मुहम्मदाबाद मे 17 सितम्बर को नगवा उर्फ नवापुरा खेल मैदान, विकास खण्ड भदौरा मे 18 सितम्बर को ग्रामीण स्टेडियम, गहमर, विकास खण्ड मनिहारी मे 19.सितम्बर को मरदानपुर खेल मैदान, विकास,खण्ड सादात मे 20 सितम्बर को ग्रामीण स्टेडियम बघांव, विकास खण्ड कासिामाबाद मे 20 सितम्बर को नेशनल इण्टर कालेज, कासिमाबाद, विकास खण्ड रेवतीपुर मे 21सितम्बर को ग्रामीण स्टेडियम, उतरौली, विकास खण्ड जखनियां मे 22 सितम्बर को श्री महन्त रामबरन दास इण्टर कालेज, भुड़कुड़ा, विकास खण्ड देवकली मे 23 सितम्बर को ग्रामीण स्टेडियम, बड़हरा, विकास खण्ड बाराचवर में 23 सितम्बर को किसान इण्टर कालेज, बाराचवर, विकास खण्ड सदर में 24 सितम्बर को इण्टर कालेज खालिसपुर का मैदान, विकास खण्ड मरदह मे 25 सितम्बर को गोविन्दपुर मठिया खेल मैदान, विकास खण्ड भावरकोल मे 25 सितम्बर को ग्रामीण स्टेडियम शेरपुर, विकास खण्ड सैदपुर मे 26.सितम्बर को केदार नारायण कृषक इण्टर कालेज उचौरी, विकास खण्ड करण्डा मे 27.सितम्बर को जूनियर हाईस्कूल, धरवां, विकास खण्ड जमानियां 28.सितम्बर को ग्रामीण स्टेडियम, मीर्चा कूसी, विकास खण्ड विरनों मे 29 सितम्बर को कृषि उत्पादन मंडी समिति, जंगीपुर, तथा जनपद स्तर पर 07 एवं 08.अक्टुबर को नेहरू स्टेडियम व पी.जी. कालेज गोराबाजार, गाजीपुर मे आयोजित किया जायेगा।  

Visits: 62

Leave a Reply