प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र


गाजीपुर। मिशन रोजगार के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 88 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) को जिला पंचायत सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
     इस अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में विधायक जमानियां सुनीता सिंह व जिलाधिकारी एम पी सिंह ने संयुक्त रूप से नवनियुक्त शिक्षको को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
    इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन से 200 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। पूरे प्रदेश में 2846 नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिसका लाईव  प्रसारण जिला पंचायत मे देखा गया।  जनपद गाजीपुर मे 05 प्रवक्ता एवं 83 सहायक अध्यापकों को जिला पंचायत सभागार  में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि नव चयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक अपनी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार नई पीढ़ी को शिक्षा प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को शुभकामनाएं व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सभी शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे अपनी क्षमता का उपयोग छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने में लगायें।         

Visits: 76

Leave a Reply