कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने पर जेसीआई ने जताया आभार


लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता आज लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दी। उन्होंने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के बीच 5.50 करोड़ रूपए की धनराशि वितरित की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन पत्रकारों की मृत्यु हुई है, मैं उनके और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हॅू। इस कार्यक्रम के दौरान इण्डिया टी.वी. के प्रमुख रजत शर्मा भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य सचिव आर.के.तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सूचना संजय प्रसाद, सूचना निदेशक  शिशिर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने पर पत्रकारों के संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने सराहना की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार प्रकट किया। जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान हमारे कई पत्रकार साथी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मौत का ग्रास बन गये। पूरे देश मे कई पत्रकारों ने अपनी जान गंवा दी लेकिन इस दौरान भी हमारे पत्रकार साथियों ने बखूबी अपने कार्यो को अंजाम दिया। संगठन ने पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा माना जाये इसके लिए आवाज बुलंद की थी। आज उत्तर प्रदेश में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह धनराशि पत्रकारों की कमी को तो पूरा नहीं कर सकती लेकिन उनके परिजनों को परिवार के दायित्व के निर्वहन मे कुछ सहायक अवश्य साबित होगी।

Visits: 74

Leave a Reply