गरीब परिवारों को कासा ने दी तीन हजार की आर्थिक मदद

गाजीपुर। कोरोना वाइरस महामारी के कारण देशवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसके कारण आम जनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
    समाज  के वृद्ध, विधवा, विकलांग लोगों पर इसका काफी प्रभाव पड़ा है, क्योंकि उनके भरण व पोषण के लिए कोई सहारा नही है। लाकडाउन  के कारण गरीबों के पास कमाई का कोई साधन नहीं रहा कि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए ‘कासा’ के सहयोग से मनिहारी ब्लॉक के नौ ग्राम पंचायत में 100 लाभर्थियो(विधवा, वृद्ध व विकलांग) परिवारो को आजीविका चलाने के लिए उनके खाते में तीन तीन हजार रुपया, डिटॉल साबुन सेनेटाइजर मास्क हैंड ग्लैबस तथा सेनेटरी पैड वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विमला मौर्या (प्रबंधक ) जन ग्रामीण विकास संस्थान,कासा से आए हुए गौरव व मयंक तथा मनोज सिंह मौर्या, दिनेश कुशवाहा एवं संगठन के अगुवा साथी सहयोगी रहे।

Visits: 94

Leave a Reply