चोरी की सात मोटरसाइकिलों सहित तीन वाहनचोर चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर। जमानियां थाना पुलिस द्वारा तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सात मोटरसाइकिलें बरामद की गयी है।
        बताया गया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत तीस जून को संध्या समय प्रभारी निरीक्षक हमराहियों के साथ अभईपुर मोड़ के पास संदिग्ध वाहन / व्यक्ति की चेकिंग के दौरान तीन लोगों को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं।
   गिरफ्तार वाहनचोरों में धनन्जय बिन्द उर्फ धनवान पुत्र स्व. गोवर्धन बिन्द निवासी गोरवा मोहल्ला कस्बा जमानिया थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, लक्ष्मण पुत्र लालू निवासी राजपुर पोखरा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर तथा मोहन बिन्द पुत्र स्व. राजेन्द्र बिन्द निवासी बुद्धीपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर रहे। अभियुक्त धनंजय बिन्द व लक्ष्मण द्वारा कस्बा जमानियां मस्जिद में ताला तोड़कर दान पेटिका चोरी कर लिया गया था, जिसे निशानदेही पर बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया। 
    बरामद वाहनों में होण्डा सिडी 110 ड्रीम वाहन संख्या बीआर26ई3081, हीरो सुपर स्पलेण्डर वाहन संख्या बीआर45 एफ 8278, टीवीएस अपाचे रंग सफेद, टीवीएस प्लेटीना रंग काला, पैशन प्रो रंग काला, स्पेलेण्डर प्लस रंग लाल चेचिस नम्बर एमबीएलजेएआर 036जेजीई06196 रंग काला बिना नम्बर प्लेट तथा मस्जिद से चोरी दान पेटिका व रुपया बरामद किया गया।
   गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उनका चालन न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
वाहनचोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक थाना जमानिया रवीन्द्र भूषण मौर्य, उपनिरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय,मुख्य आरक्षीगण सुजीत कुमार सिंह, बालेन्द्र कुमार व राजेश कुमार सिंह और आरक्षीगण रत्नेश कुमार, क्रान्ति सिंह पटेल, आनन्द राही, रवि कुमार, व विनोद भारती थाना जमानिया जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 77

Leave a Reply