चन्द्रिका यादव बने प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष

गाजीपुर। जखनियां तहसील के सभागार में जखनिया ब्लाक के प्रधान संघ की आयोजित बैठक में ब्लाक के पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन किया गया। इसमें ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रिका यादव प्रधान खुदाबख्शपुर,ब्लाक उपाध्यक्ष तेजप्रकाश उर्फ सोनू सिंह,महामंत्री रामयश यादव, सचिव राकेश यादव उर्फ भुल्लन, कोषाध्यक्ष कमलेश चौहान तथा जिला सचिव धर्मदेव यादव  चयनित किये गये।
    मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधान गांव का प्रथम नागरिक होता है और गांव के विकास और आपदा पर भी प्रधान का बेहतर दायित्व होता है। प्रधान हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन करें। यही नही कोविड 19 महामारी में लॉक डाउन में जहां रोजगार के सारे रास्ते बंद थे वही प्रधानों ने किसी को भूखे न रहने दिया। पीड़ितों को अनाज सहित अन्य योगदान किया जो सराहनीय है।
    प्रधान संगठन के प्रदेश महासचिव शमीम सिद्धीकी ने कहा कि प्रधानों की समाज मे बेहतर दायित्व होता है। बहुत से प्रधान अपने दायित्वों को नहीं समझ पाते, उनके लिए जिला पर जल्द प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। जखनियां ब्लाक के नए प्रधान संगठन के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कार्यो को निष्ठा पूर्वक कार्य करने की अपील की।          इस मौके पर जिलाध्यक्ष नागेंद सिंह, जीवधन यादव, भुल्लन यादव, लक्ष्मण सिंह,प्रकाश यादव, हरिशंकर चौहान,चानी यादव, नन्दू गुप्ता,हरिओम मधेशिया,गुड्डु राजभर, सिंहागड यादव,बाला यादव,जयराम यादव,जेपी सिंह, सहित काफी लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता जयप्रकाश कुमार और संचालन सदर ब्लाक अध्यक्ष रामज्ञान यादव ने किया। रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 199

Leave a Reply