कड़ाई! शादी में अब अधिकतर पच्चीस लोग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के संक्रमण के प्रसार को कम करने के मद्देनजर शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है।           मंगलवार को जारी नये आदेश के अनुसार,अब शादी समारोह में सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
     प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने इस शासनादेश की प्रति सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों के साथ ही साथ पुलिस अधिकारियों को भी प्रेषित की गई है। इसके अनुसार सभी समारोहों में सभी लोगों को मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना तथा सरकार के निर्देशानुसार तय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
    समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन और साफ सफाई की जिम्मेदारी भी आयोजक की होगी। नियमों का पालन नहीं होने पर आयोजकों पर ही कार्रवाई होगी।
  बताते चलें कि इससे पूर्व गत 20 अप्रैल को जारी शासनादेश के अनुसार शादी व अन्य समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए, बन्द स्थानों पर 50 व्यक्तियों तथा खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों तक के उपस्थित होने की अनुमति प्रदान की गई थी।

Visits: 123

Leave a Reply