आखिरकार नप गये थानाध्यक्ष

गाजीपुर।  सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव मामले में  आखिरकार थानाध्यक्ष सादात दिव्यप्रकाश सिंह पर  गाज गिर ही गयी।
       पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने सादात थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह को लाइन हाजिर करते हुए करण्डा थाना के रामपुर मांझा चौकी इंचार्ज राम आसरे राय को सादात थाने की कमान सौंपी है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने उन्हें नवनियुक्ति स्थान पर तत्काल पदभार ग्रहण कर अनुपालन आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया है।
   बताते चलें कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव में गत 25 अप्रैल को दो प्रत्याशियों के समर्थकों के मध्य मारपीट की घटना घटित हुई थी। इस मारपीट में एक प्रत्याशी सुभाष यादव के पक्ष से संदीप सिंह टिंकू, सितेंद्र सिंह समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे।
    उस मारपीट में गम्भीर रूप से घायल संदीप सिंह भाजपा के दिग्गज नेता और मनोज सिन्हा के करीबी सच्चिदानंद सिंह के भतीजा रहे।घायलावस्था में बेहतर उनका इलाज के लिए उन्हें वाराणसी भर्ती कराया गया था।
     जनचर्चा रही कि उस मामले में इलाकाई पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया और गिरफ्तारी की कार्रवाई करने में आनाकानी करती रही। फिलहाल मामला चाहे जो भी रहा परन्तु थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह का इस तरह जाना कईयों को रास नहीं आ रहा है।

Visits: 177

Leave a Reply