अवैध असलहे संग वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के राडार पर

गाजीपुर। नन्दगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र के शादियाबाद रोड के किनारे से, वांछित अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं बाहर भागने के लिए बस का इन्तजार कर रहा था। पुलिस टीम ने हाइवे के शादियाबाद मोड़ के पास खड़े संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसकी जामा तलाशी में एक देशी तमन्चा मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त रामभजन यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर रहा।
बताया गया कि क्षेत्र के ग्राम बरठी मे हुये दो पक्षों में विवाद व मारपीट के सम्बन्ध मे गत सोलह फरवरी को वादी पाचु बिन्द पुत्र स्व. महावीर बिन्द निवासी ग्राम बरठीगंज जनपद गाजीपुर की लिखित तहरीर पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। उस अभियोग में संतोष यादव पुत्र रामदयाल निवासी बरठी, सुदर्शन यादव पुत्र रामअवध निवासी बरठी, दीपक यादव पुत्र स्व. इन्द्रदेव निवासी बरठी, अजीत यादव पुत्र रामायन यादव निवासी बरठी, कुन्दन यादव पुत्र श्यामराम निवासी बरठी, उमेश यादव पुत्र रामनगीना निवासी अतरसुआ, मनोज यादव पुत्र नगीना यादव निवासी अतरसुआ, रामभजन यादव पुत्र योगेन्द्र प्रताप निवासी सिहोरी थाना नन्दगंज गाजीपुर के विरूद्ध विवाद व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था।
बरामदगी व गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दयाराम मौर्य व शिवपूजन बिन्द तथा कान्स्टेबल दिलीप कुमार यादव व विनय कुमार थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 62

Leave a Reply