पच्चीस हजार रूपये का इनामियां वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। नोनहरा थाना पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा 25000 रूपये के इनामियां वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अपर पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. उ.प्र. लखनऊ द्वारा वांछित अवैध शराब माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के पर्यवेक्षण में गठित टीम सरकारी वाहन द्वारा एसटीएफ हेडक्वार्टर से रवाना होकर शुक्रवार को थाना क्षेत्र नोनहरा जनपद गाजीपुर में मुकदमा संख्या 52/2021 धारा 272/419/ 420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/60(2)/63/72 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 25000 रुपये का इनामिया/ वांछित अभियुक्त प्रद्युम्मन राम उर्फ ज्ञान गुन्जन की गिरफ्तारी हेतु भ्रमणशील थे। उसी दौरान बजरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त प्रद्युम्मन राम उर्फ ज्ञान गुन्जन महेशपुर बाजार मे आने वाला है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह कान्सटेबल श्याम बाबू, मनोज पटेल, मनोज वर्मा सरकारी वाहन से महेशपुर बाजार पहुँचे। दोनों टीमो द्वारा संयुक्त रुप से घेराबन्दी कर अभियुक्त को करीब 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया। विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय मे पेश कर दिया।
वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना नोनहरा, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार एसटीएफ लखनऊ व मुख्य आरक्षीगण जावेद आलम सिद्दीकी,चन्द्र प्रकाश मिश्र व मृत्युन्जय सिंह सभी एसटीएफ लखनऊ और कान्स्टेबल श्याम बाबू, मनोज पटेल व मनोज वर्मा थाना नोनहरा गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 82

Leave a Reply