आचार संहिता के उलंघन पर प्रत्याशी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत व वाहन सीज

गाजीपुर। आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पंकज यादव पुत्र अमरदेव यादव निवासी सलारपुर गोशन्देपुर थाना करण्डा गाजीपुर व सहयोगी रवि यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी ग्राम कुचौरा थाना करण्डा गाजीपुर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता व कोविड महामारी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रात्रि में थानाध्यक्ष करण्डा मय हमराहियान पुलिस बल के थाना करण्डा क्षेत्र में मौजूद थे। उसी दरम्यान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सीता पट्टी में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी (करण्डा तृतीय से) पंकज यादव पुत्र अमरदेव यादव निवासी सलारपुर गोशन्देपुर थाना करण्डा गाजीपुर द्वारा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता व रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुये टाटा मोटर्स वाहन एस मेगा पिकप पर तीन तरफ बड़े आकार का पोस्टर लगाकर व लाउडस्पीकर बांधकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन को सीज करते हुए जिला पंचायत प्रत्याशी पंकज यादव के विरूद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
वाहन को सीज करने व विधिक कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष करण्डा अजय कुमार पाण्डेय,उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह चौकी प्रभारी बड़सरा थाना करण्डा,मुख्य आरक्षी संजय कुमार पाण्डेय,कान्स्टेबल नागेन्द्र कुमार व पवन कुमार गुप्ता थाना करण्डा गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 81

Leave a Reply