कोविड! प्रकोप के चलते 108 के 18 और एएलएस का एक एंबुलेंस हुई आरक्षित

गाजीपुर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर हर किसी के माथे पर बल आ गया है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य महकमा आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगातार अपनी सुविधाओं में इजाफा करता जा रहा है।
इसी कड़ी में 108 एंबुलेंस जो पिछले लॉकडाउन में संजीवनी का काम किया था उसको देखते हुए पिछले दिनों 10 एंबुलेंस और 1 एएलएस कोविड-19 के लिए लगाया गया था। वहीं अब इसकी संख्या बढ़ाकर 18 कर दिया गया है। ताकि आमजन की स्थिति खराब होने पर उन्हे एल 2 हॉस्पिटल या वाराणसी पहुंचाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि 108 एंबुलेंस के नोडल एवं एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि गाजीपुर में कार्यरत 108 एंबुलेंस जिनकी संख्या 37 है,उसमें से 18 एंबुलेंस कोविड-19 महामारी के लिए एवं 1 एएलएस एंबुलेंस कोविड-19 महामारी के लिए आरक्षित कर दी गई है। अब इन एंबुलेंस के माध्यम से जरूरत पड़ने पर कोविड-19 के गंभीर मरीज को जिला अस्पताल स्थित एल2 वार्ड तक या फिर हालात ज्यादा खराब होने पर बीएचयू वाराणसी तक भेजा जा सकता है।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली मोबाइल नंबर 7235005604, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया 6390889570, जिला अस्पताल गाजीपुर 6390889566,7235005593, 72350 05609,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद 7235005608, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा 7235005610, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाखरपुर 7235005592,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानिया 7235005587,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा 6390889563, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर 723505591, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो 7235005594,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी 7235005588,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर 7235005602, बाराचवर 7235005585, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद 723500 5599,नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेटाबर 723500 5598 के साथ ही एएलएस जिला अस्पताल गाजीपुर 7235006596 पर फोन कर 108 एंबुलेंस और एएलएस की सुविधा ली जा सकती है।

Views: 54

Leave a Reply