छह शस्त्र लाइसेंस निलम्बित तो 36 व्यक्ति हुए जिला बदर

गाजीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद के 06 शस्त्र लाइसेंसियो के शस्त्र लाइसेंस निलम्बित किये हैं। जिसमें अखिलेश सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी चोचकपुर थाना करण्डा, शशिपाल सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी मैनपुर, जयराम पुत्र शोभा निवासी मेहरौली थाना करण्डा, रमेश सिंह यादव पुत्र पतिराम सिंह यादव निवासी बड़हरिया थाना करण्डा, रामबली यादव पुत्र झिल्लू यादव निवासी रसूलपुर थाना करण्डा एवं अनिल कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी छपरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर है।
इसी प्रकार उ.प्र. गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत जनपद गाजीपुर में 36 व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है, जिसमें थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्र के 07,जंगीपुर थाना अन्तर्गत 05,थाना दुल्लहपुर क्षेत्र के 04, थाना शादियाबाद व थाना दिलदारनगर में 03-03,थाना कासिमाबाद, थाना सैदपुर व थाना भॉवरकोल के दो-दो, थाना करण्डा, थाना नोनहरा,थाना सादात,थाना नंदगंज,थाना जमानियॉ, थाना मरदह,थाना नगसर एवं थाना सुहवल में 01-01 अपराधी को जिला बदर किया गया।
बताया गया कि गैगेस्टर एण्ट के अन्तर्गत माह सितम्बर, 2020 से अबतक कुल 223 लोगों को निरूद्ध किया गया है। जिसमें थाना कोतवाली अन्तर्गत 18, थाना नोनहरा-15, थाना जंगीपुर-09, थाना मरदह-08, थाना करीमुद्दीनपुर-08, थाना शादियाबाद में 02, थाना दिलदारनगर में 19, थाना गहमर में 34, थाना जमानियॉ में 37, थाना करण्डा में 20, थाना बरेसर में 09, थाना सुहवल में 03, थाना दुल्लहपुर में 11, थाना भॉवरकोल में 03, खानपुर में 06, थाना सैदपुर में 13 एवं थाना नन्दगंज में 08 लोगो को गैगेस्टर एण्ट के अन्तर्गत निरूद्ध किया गया है।
……………………….

Visits: 84

Leave a Reply