गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के राडार पर

गाजीपुर। थाना शादियाबाद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को नाजायज असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया। गिरफ्तार शातिर अपराधी पर 13 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं जिनमें मु.सं. 318/2015 धारा थाना करीमुद्दीनपुर, मु0अ0सं0 321/2015 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर, मु0अ0सं0 1863/ 2015 धारा 379 भादवि कोतवाली,मु0अ0सं0 98/2019 धारा 60(A)63आ0 अधि0,272/ 419/420/467/468/471 भादवि थाना जंगीपुर, मु0अ0सं0 376/2016 धारा 302/ 294 भादवि थाना दुल्लहपुर, मु0अ0सं0 397/2016 धारा 307 भादवि थाना दुल्लहपुर, मु0अ0सं0 398/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर,मु0अ0सं0 2016/2020 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना जंगीपुर, मु0अ0सं0 423/2017 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना दुल्लहपुर, मु0अ0सं0 584/2016 धारा 323/394 भादवि थाना मरदह,मु0अ0सं0 49/2021 धारा 60 एक्स.एक्ट थाना शादियाबाद तथा मु0अ0सं0 64/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शादियाबाद हैं।
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भय मुक्त कराये जाने व अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियत्रंण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक प्रशान्त चौधरी चौकी हंसराजपुर थाना शादियाबाद द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान प्राप्त सूचना पर बागी मोड़ मोहब्बतपुर पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र विन्ध्याचल सिंह निवासी ग्राम हंसराजपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर हाल पता नसीरपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को एक नाजायज तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त थाना जंगीपुर से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित है।
शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार चौधरी चौकी प्रभारी हंसराजपुर थाना शादियाबाद,आरक्षीगण लखपति राम व आनन्द सिंह चौकी हंसराजपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 90

Leave a Reply