पुलिस टीम पर फायर झोंकने वाला अपराधी पहुंचा जेल

गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के दौरान, अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर अपराधी पर 7 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा हमराहियों सहित रात में क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी सूचना मिली कि ग्राम घटारो में एक अभियुक्त अवैध असलहे के साथ मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी मय हमराहियान मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर कर दिया। अपने को बचाते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त राहुल यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी ग्राम घटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को ग्राम घटारो आजमगढ़ बार्डर के पास से रात साढ़े तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से देशी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। इसके सम्बन्ध में थाना भुड़कुड़ा पर मु.अ.सं. 57/2021 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेंज दिया गया।
शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार,उपनिरीक्षक हीरामणि यादव, प्रधान आरक्ष अखण्ड प्रताप व धीरेन्द्र कुमार यादव तथा कान्स्टेबल राजेश कुमार मौर्य थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 82

Leave a Reply