ओलम्पियाड प्रतियोगिता में अंजली मद्धेशिया रही अव्वल

गाजीपुर। रामा स्टडी एंड अचीवमेंट प्वाइंट सादात (आरएसएपी) के तत्वावधान में आयोजित आरएसएपी ओलम्पियाड प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली 11वीं की छात्रा अंजली मद्धेशिया को मुख्य अतिथि समता कालेज के प्रबंधक इंजी. सभाजीत सिंह यादव एवं आरएसएपी के डायरेक्टर निशांत मद्धेशिया ने पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान किया तो वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि समता इंटर कालेज पर रामा स्टडी एंड अचीवमेंट प्वाइंट (आरएसएपी) के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 356 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए आरएसएपी के डायरेक्टर निशांत मद्धेशिया एवं सह निदेशक मृदुल कुमार ने बताया कि तीन वर्गों में परीक्षा हुई। ग्रुप ए से कक्षा 6 के दिव्यांश यादव, अदिति यादव, उत्कर्ष विश्वकर्मा, ग्रुप बी से कक्षा 9 के रामरतन यादव, आदर्श यादव, श्रेया यादव तथा ग्रुप सी से कक्षा 11 की अंजली मद्धेशिया, अंकित गौतम और आलोक कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पदक, घड़ी, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सिराज अहमद, मंजू श्रीवास्तव, खुशबू, संगीता गुप्ता, अनिता गुप्ता, चंदन, रामवृक्ष यादव, वैष्णव यादव, अवधेश शर्मा, रोहन, अजय आदि उपस्थित रहे। अंत में डायरेक्टर निशांत मद्धेशिया ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।

Visits: 303

Leave a Reply