नई शिक्षा नीति 34 वर्षों बाद लागू हो रही है  – सोमारु प्रधान

गाजीपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में नई शिक्षा नीति पर आयोजित त्रिदिवसीय वेविनार का उद्घाटन प्राचार्य सोमारु प्रधान ने किया।
अपने सारगर्भित सम्बोधन में उन्होंने कहा कि 1986 के 34 वर्षों बाद नई शिक्षा नीति को लागू किया जा रहा है जो आगे चलकर शिक्षा के क्षेत्र में एवं समाज में व्यापक परिवर्तन लायेगा। वेविनार के संयोजक डॉ सर्वेश कुमार राय ने वेविनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमतीअंकिता सिंह ने नई शिक्षा नीति में बाल्यकाल शिक्षा एवं देखभाल संबंधी प्रावधानों पर प्रकाश डाला, जबकि शदूसरे सत्र में मनोविज्ञान प्रवक्ता श्रीमती सुमन तिवारी ने नई शिक्षा नीति की विजन, संरचना एवं नई शिक्षा नीति एवं प्रारंभिक शिक्षा पर प्रकाश डाला। प्रथम दिन कैसा था समाप्ति पर वेबीनार के साथ संयोजक आलोक कुमार ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। नई शिक्षा नीति पर वैबिनार के दुसरे दिन हिंदी प्रवक्ता डाॅ अनामिका ने नई शिक्षा नीति में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन पर प्रकाश डाला। दूसरे सत्र में अंग्रेजी प्रवक्ता शिव प्रकाश पांडे ने नई शिक्षा नीति समावेशी शिक्षा पर प्रकाश डाला। वेबिनार का संचालन डॉक्टर सर्वेश कुमार राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आलोक कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों में डायट प्रवक्ता अभय चंद्रा, निधी सोनकर, हरिओम प्रताप यादव, आलोक कुमार तिवारी, राजवंत सिंह, राकेश यादव,बृजेश कुमार, डॉ मंजर कमाल एवं डीईएलइडी के प्रशिक्षु रहे।

Views: 96

Leave a Reply