कप्तान ने किया थानों का औचक निरीक्षण, समाधान दिवस की जानी हकीकत

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा शनिवार को थाना जंगीपुर व थाना बिरनो का औचक निरीक्षण कर रजिस्टरो के रख रखाव तथा अभिलेख का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत उन्होंने थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क एवं सीसीटीएनएस, मालखाना एवं शस्त्रागार इत्यादि का निरीक्षण किया और थाने पर हो रहे निर्माण कार्य को चेक किया इसके उपरांत उन्होंने थाना समाधान पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।

बताया गया कि जनपद के सभी थानों पर थाना दिवस/ समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसके अनुसार नगर सर्किल के थाना कोतवाली सदर पर 10 प्रार्थना पत्र तथा थाना करंडा पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े ,जिनका निस्तारण शेष है । थाना जंगीपुर पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 02 शेष रहे। सैदपुर सर्किल में थाना सैदपुर पर पड़े 17 प्रार्थना पत्र में 02 निस्तारित तथा 15 शेष,थाना खानपुर पर पड़े 08 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित, 05 शेष,थाना बहरियाबाद पर पड़े 03 प्रार्थना पत्र में सभी शेष तथा थाना सादात पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 02 शेष हैं । इसी प्रकार भुड़कुड़ा सर्किल में थाना नंदगंज पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जो शेष,थाना शादियाबाद पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 02 शेष,थाना दुल्लहपुर पर 09 प्रार्थना पत्र पड़ा जो शेष तथा थाना भुड़कुड़ा पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 01 शेष हैं। कासिमाबाद सर्किल के थाना कासिमाबाद पर 02 प्रार्थना पत्र पड़ा जो शेष,थाना मरदह पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जो शेष ,थाना नोनहरा पर 09 प्रार्थना पत्र पड़े जो शेष,थाना बिरनो पर 01 प्रार्थना पत्र पड़ा जो शेष है । मुहम्मदाबाद सर्किल के थाना मुहम्मदाबाद पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01निस्तारित 04 शेष ,
थाना भांवरकोल पर कोई प्रार्थना पत्र नहीं पड़ा।
थाना करीमुद्दीनपुर पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 01 शेष , थाना बड़ेसर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जो सभी शेष हैं।
जमानिया सर्किल के थाना जमानिया पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 02 शेष,
थाना सुहवल पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 01 शेष,थाना दिलदारनगर पर 01 प्रार्थना पत्र पड़ा जो शेष,थाना गहमर पर 02 प्रार्थना पत्र पड़ा जो शेष, थाना रेवतीपुर पर 02 प्रार्थना पत्र पड़ा जो शेष तथा थाना नगसर हाल्ट पर कोई प्रार्थना पत्र नहीं पड़ा।

Visits: 37

Leave a Reply