अवैध देशी शराब संग छह अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के आयात-निर्यात, निर्माण, निष्कर्षण के बरादमगी हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में सैदपुर कोतवाली पुलिस ने आबकारी विभाग के सहयोग से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से अस्सी लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की है।
बताया गया कि थाना सैदपुर एवं आबकारी टीम द्वारा सयुंक्त रुप से शुक्रवार की देर रात ग्राम मीरपुर तिरवाह स्थित ईंट भट्ठे पर दबिश दिया। टीम ने वहां से छह अभियुक्तों को शराब बनाने के उपकरण व प्लास्टिक के 4 डिब्बे के 80 लीटर देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज उरांव पुत्र ठेजा उरांव निवासी ग्राम झुमला झारखंड,बृजेश तुरी पुत्र मन्शा तुरी निवासी पुरनो सरना टोला गुमला झारखंड, निकोलस लकड़ा पुत्र स्व0 जोसेफ लकड़ा निवासी निजमा सिधा टोली गुमला झारखंड,अजीत उरांव पुत्र विरसू उरांव निवासी गरवारी सरना टोली गुमला झारखंड,अनिल उरांव पुत्र सुखदेव उरांव निवासी निजमा सिधा टोली गुमला झारखंड तथा चन्दन राम पुत्र रामवचन राम निवासी ग्राम देवचन्दपुर थाना सैदपुर गाजीपुर रहे।
अवैध शराब निर्माण व बरामदगी के आधार पर बरामदगी के मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्तों का चालान न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध विश्वनाथ यादव,आबकारी निरीक्षक मोहर सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी,उपनिरीक्षक नागेश्वर तिवारी,मुख्य आरक्षी आबकारी सुशील कुमार राय,
कान्सटेबल राजन कुमार,सुनील कुमार,दीपू पाल तथा सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Visits: 44

Leave a Reply