अवैध शराब संग पांच अभियुक्त गिरफ्तार,52 लीटर शराब बरामद

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध, अपराधियों तथा अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नन्दगंज थाना पुलिस ने दो स्थानों पर छापा मारकर पांच लोगों को अवैध शराब संग धर दबोचा तथा मौके से 1500 लीटर लहन भी बरामद किया।
बताया गया कि नन्दगंज पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मुखबीर की सूचना पर हरखूपुर चट्टी के सामने सड़क किनारे अवैध शराब बेंच रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गैलन में भरे अवैध शराब को बरामद कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
इसके उपरांत संयुक्त टीम चौखड़िया ढेलवा के लिए निकली जहां सड़क किनारे अवैध शराब बेच रहे चार व्यक्तियो को मय अवैध शराब गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों मे भीम बिन्द पुत्र राम प्रताप बिन्द निवासी ग्राम हरखूपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, मीती बिन्द पुत्र नगदू बिन्द निवासी ग्राम चौखड़िया ढेलवा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, फौजदार बिन्द पुत्र स्व. सुदर्शन बिन्द ,सुभाष कुमार बिन्द पुत्र रामअवतार बिन्द व शेषनाथ बिन्द पुत्र सिधारी बिन्द निवासीगण ग्राम ढेलवा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर रहे।
अभियुक्तगणों के पास से पांच प्लास्टिक के गैलन में क्रमशः 14 लीटर, 08 लीटर, 10 लीटर, 11 लीटर एवं 09 लीटर कुल 52 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण जहाँ अवैध शराब बिक्री कर रहे थे,वहीं खेतो के पास कुल 1500 लीटर लहन बरामद हुआ था जिसे मौके पर ही हमराही कर्मचारियों की मदद से नष्ट कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी टीम में आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार थानाध्यक्ष नन्दगंज सत्येन्द्र कुमार राय,उपनिरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह व कृपेन्द्र प्रताप सिंह,मुख्य आरक्षी धर्मदेव चौहान, फूलचन्द्र यादव व मनोज कुमार सिंह- थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर तथा प्रधान आवकारी आरक्षी सुनील पाण्डेय,आरक्षीगण मनीष कुमारव देवानन्द थाना नन्दगंज तथा आबकारी आरक्षीगण प्रदीप कुमार तिवारी व सत्य प्रकाश तिवारी- हमराह आवकारी टीम शामिल रहे।

Visits: 54

Leave a Reply