प्रयागराज रामबाग-मऊ के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा हेतु प्रयागराज रामबाग-मऊ के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष रेल गाड़ी का संचलन शुरू होने वाला है। पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखकर इस गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन प्रयागराज रामबाग से 06.10 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 07.50 बजे, माधोसिंह से 08.06 बजे, राजा तालाब से 08.40 बजे, मंडुवाडीह से 09.10 बजे, वाराणसी सिटी से 09.50 बजे, सारनाथ से 10.00 बजे, कादीपुर से 10.10 बजे, रजवारी से 10.17 बजे, औंड़िहार से 10.30 बजे, माहपुर से 10.40 बजे, सादात से 10.50 बजे, हुरमुजपुर हाल्ट से 10.56 बजे, जखनियां से 11.06 बजे, दुल्लहपुर से 11.16 बजे, नायकडीह से 11.23 बजे, पिपरीडीह से 11.28 बजे तथा पनियरा हाल्ट से 11.33 बजे छूटकर मऊ 12.00 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 07 मार्च, 2021 से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन मऊ से 14.45 बजे प्रस्थान कर पनियरा हाल्ट से 14.55 बजे, पिपरीडीह से 15.01 बजे, नायकडीह से 15.12 बजे, दुल्लहपुर से 15.19 बजे, जखनियां से 15.28 बजे, हुरमुजपुर हाल्ट से 15.36 बजे, सादात से 15.46 बजे, माहपुर से 15.55 बजे, औंड़िहार से 16.05 बजे, रजवारी से 16.23 बजे, कादीपुर से 16.30 बजे, सारनाथ से 16.40 बजे, वाराणसी सिटी 16.50 बजे, वाराणसी से 17.15 बजे, मंडुवाडीह से 17.30 बजे, भुलनपुर से 17.34 बजे, हरदत्तपुर से 17.46 बजे, राजातालाब से 17.59 बजे, बहेरवा हाल्ट से 18.05 बजे, निगतपुर से 18.11 बजे, कछवा रोड से 18.18 बजे, कटका से 18.26 बजे, माधोसिंह से 18.34 बजे, अहिमनपुर से 18.41 बजे, अलमऊ हाल्ट से 18.46 बजे, ज्ञानपुर रोड से 18.50 बजे, सराय जगदीष से 18.57 बजे, जंगीगंज से 19.06 बजे, अतरौरा से 19.12 बजे, भीटी से 19.27 बजे, हंडिया खास से 19.40 बजे, सैदाबाद से 19.48 बजे, रामनाथपुर से 19.57 बजे, झूसी से 20.06 बजे तथा दारागंज से 20.20 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 20.45 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में मेमू के आठ कोच लगाये जायेगे। इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उनके सह यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवश्यक है।

Visits: 88

Leave a Reply