विचार – गोष्ठी में साहित्यकारों ने दी बधाई

वरिष्ठ ललित निबन्धकार अश्विनी कुमार ‘उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ‘ के ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार’ हेतु नामित
गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज’ के तत्वावधान में शहर के रायगंज स्थिति संस्था-कार्यालय पर गाजीपुर जनपद के वरिष्ठ ललित निबन्धकार अश्विनी कुमार के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ। बताते चलें कि अठहठा (रेवतीपुर) ग्राम निवासी अश्विनी कुमार जी (जन्म 1 जुलाई सन् 1951) की ललित निबन्ध – पुस्तक ‘निर्गुण गाँव सगुण प्रीति’ के लिए उन्हें ‘उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान’ द्वारा प्रदत्त वर्ष 2019 के ‘आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी’ पुरस्कार हेतु नामित किया गया है। ‘अस्तित्व की प्रदक्षिणा’ , ‘निर्गुण गाँव सगुण प्रीति’ और ‘रसरंजित’ जैसी प्रौढ़ ललित निबन्ध – कृतियों के लेखक अश्विनी कुमार , डाॅ. हजारी प्रसाद द्विवेदी, डाॅ. विद्यानिवास मिश्र,, डाॅ. कृष्ण बिहारी मिश्र और आचार्य कुबेर नाथ राय की श्रेष्ठ ललित निबन्ध-परम्परा को पुष्ट प्रतिबद्धता के साथ अग्रेषित करने वाले निबन्धकार हैं। इनकी इस उपलब्धि पर आज पूरा जनपद गौरवान्वित है। जिले के साहित्यकारोंं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर परिचर्चा कर इस उपलब्धि को आनन्दोत्सव में बदल दिया। इस संगोष्ठी में वरिष्ठ कवि अनन्तदेव पाण्डेय ‘अनन्त’ प्रबन्धकाव्यकार कामेश्वर द्विवेदी, नवगीतकार डाॅ. अक्षय पाण्डेय, साहित्य चेतना समाज के संस्थापक एवं कवि अमरनाथ तिवारी ‘अमर’, डाॅ. ऋचा राय, गोपाल गौरव, डाॅ. सन्तोष तिवारी, पत्रकार प्रमोद कुमार राय, आकाश विजय त्रिपाठी, इतिहासकार विश्वविमोहन शर्मा आदि ने अपने – अपने विचार व्यक्त किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता अनन्तदेव पाण्डेय ‘अनन्त’, संचालन डाॅ. अक्षय पाण्डेय तथा अन्त में आभार ज्ञापन ‘साहित्य चेतना समाज’ के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

Visits: 51

Leave a Reply