काले कृषि कानूनों के वापस होने तक जारी रहेगा आन्दोलन

गाजीपुर। जय जवान जय किसान कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय किसान पंचायत का आयोजन गुरुवार को सादात में सम्पन्न हुआ। सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि जिस देश में अन्नदाता सुरक्षित नहीं है तो वहां गरीब आदमी का भला कहां तक होने वाला है। केंद्र की सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है।आज महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और केन्द्र सरकार अपनी कुम्भकर्णी निद्रा में मस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में काफी फर्क है, वह कहती कुछ है और करती कुछ और है। सरकार के क्रियाकलापों से बड़े उद्योगपतियों के अतिरिक्त समाज का हर वर्ग त्रस्त है। जनता इस सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में निश्चित रूप से प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जब उत्तर प्रदेश में और 2024 में सोनिया गांधी के नेतृत्व में देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तभी हम सबका विकास हो सकता है। कहा कि हम तीनों काले कृषि कानूनों का विरोध करते हैं जब तक तीनों कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाता है तब तक कांग्रेस पार्टी के लोग सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहेंगे। सभा में जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, जिला महासचिव राघवेंद्र राम, एआईसीसी के सदस्य अनिल कुमार सोनकर, हामिद अब्दुल, मुकेश, राजेश कुमार गुप्ता, डॉ अवधेश भारती, रमेश पाठक, विपुल विनायक मिश्र, निर्मल यादव, किशन सिंह, महेश राम, नंदलाल सिंह, अभिषेक पांडेय, विद्याधर पांडेय, अजीत यादव, रमापति यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सतीराम सिंह एवं संचालन रमेश पाठक ने किया।

Visits: 91

Leave a Reply