पुलिस की गोली से जख्मी शूटर गिरधारी उर्फ डॉक्टर ने अस्पताल में तोड़ा दम

लखनऊ। पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड की शूट आऊट से चर्चा में आया शातिर शूटर गिरधारी को पुलिस ने आज सोमवार उस समय गोली मारकर जख्मी कर दिया जब वह हिरासत से पुलिस पर हमला कर, उपनिरीक्षक को घायलकर सरकारी असलहा लेकर भाग निकला। वह दिल्ली में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार हुआ था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,
पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान सुबह करीब 3 बजे, विभूति खंड पुलिस अजीत सिंह की हत्या में प्रयुक्त असलहे को बरामदगी हेतु गिरधारी को लेकर सहारा हॉस्पिटल के पीछे खरगापुर क्रॉसिंग के पास आये। खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप पुलिस टीम गाड़ी से उतर रही थी कि तभी गिरधारी ने उपनिरीक्षक अख्तर उस्मानी की नाक पर अपने सिर से ज़ोरदार टक्कर मार दी।अचानक हुए आघात से उपनिरीक्षक नीचे गिर पड़े और गिरधारी उनकी सरकारी पिस्टल लेकर भागा जिसका पिछकर जिसका पीछा वहां मौजूद उपनिरीक्षक अनिल सिंह द्वारा किया गया तो गिरधारी ने उन पर फायर झोंक दिया और झाड़ियों में जा छिपा।
पुलिस टीम ने इसकी जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम व 112 पर दी। सूचना मिलते ही वहां हड़कम्प मच गया। पुलिस उपायुक्त पूर्वी व प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व प्रभारी निरीक्षक अतिरिक्त मौके पर पहुंच चारों तरफ से झाड़ियों को घेर लिया और उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा। पुलिस से अपने को घिरा देखकर गिरधारी ने छीनी हुई सरकारी पिस्टल से पुलिस पर फायर करता रहा। उसकी चलाई गई गोली उप निरीक्षक अनिल सिंह के दाहिने बाजू पर लग कर निकली गयी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गिरधारी को भी गोली लगी और वह चिल्लाते हुए गिर पड़ा। एहतियात बरतते हुए पुलिस टीम बचते हुए उसके पास जा पहुंची और उसे घायल देखकर तत्काल सरकारी गाड़ी द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई।

Visits: 86

Leave a Reply