गणतंत्र दिवस की मची रही धूम, विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ सम्पन्न

गाजीपुर। गणतंत्र दिवस को जनपदवासियों ने ससमारोह धूमधाम से मनाया। सांस्कृतिक,सामाजिक संगठनों, महाविद्यालयों सहित सभी शिक्षण संस्थानों, राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीयता और देशहित की शपथ ली गयी।
इसी क्रम में पुलिस लाइन में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने परेड की सलामी ली और समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल द्वारा तिरंगे को सलामी देकर परेड की सलामी ली गई। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत परेड में शामिल विभिन्न दलों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड को कमान्ड कर रहे प्रथम, द्वितीय व सभी टोली के कमान्डर से परिचय प्राप्त किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा प्राप्त प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से पुलिस अधीक्षक को मेडल लगा कर सम्मानित किया गया और जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके उपरांत विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रर्दशन करने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Visits: 39

Leave a Reply