कोरोना ! दो दिनों में नहीं मिला नया केस,एक नये मृतका संग मृतकों की संख्या हुई 91

गाजीपुर। जिले में कल रविवार को भी कोई नये कोरोना संक्रमित नहीं मिलने के पिछले दो दिनों से जिले के संक्रमितों की कुल संख्या 5233 पर रुकी है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 259965 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 259452 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 254219 लोगों के परिणाम निगेटिव आए हैं। जबकि अभी 513 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में भी किसी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। अबतक जिले के संक्रमित मरीजों में से कुल 1852 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं और होम आइसोलेशन से मुक्त होने वालों की संख्या 3269 जा पहुंची है। वर्तमान में 21 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जिले के संक्रमित मृतकों की संख्या एक नये मृतका के साथ 91 हो गयी है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में होम आइसोलेशन में 10,वाराणसी में 07 तथा अन्य जिले में 04 मरीज भर्ती हैं।
इसी प्रकार # उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 5,98,713(24 घंटे में 268)
एक्टिव मरीज -7,082
रिकवर – 5,83,014(24 घंटे मेंं 508)
मृत्यु – 8,617(24 घंटे में 08)
इसी प्रकार # देश में …… –
कुल संक्रमित -1,06,68,674(24 घंटे में 13,232)
एक्टिव मरीज- 1,81,480
रिकवर – 1,03,29,244(24 घंटे में 13,148)
मृत्यु – 1,53,508(24 घंटे में 131)

# विश्व में ……
कुल संक्रमित – 99.1 M
रिकवर – 54.6 M
मृत्यु – 2.13 M

Visits: 25

Leave a Reply