अनिश्चित कालीन धरना प्रबंधन के आश्वासन पर स्थगित

गाजीपुर। श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़कुड़ा में दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिचले 7 दिनों से चल रहा अनुमोदित प्राध्यापकों काअनिश्चित कालीन धरना आज प्रबंधक के टेलिफ़ोनिक वार्ता एवम उपप्रबंधक डॉ अरविंद सिंह द्वारा एक मांग को मान लेने तथा दूसरी के संबंध में प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लेने के आश्वासन पर स्थगित किया गया। बताया गया कि प्राचार्य डॉ सत्यप्रकाश की उपस्थिति में उपप्रबंधक डॉ अरविंद सिंह जी द्वारा धरनारत शिक्षकों की दूसरी मांग अक्षरशः मान ली गयी, प्रबंधक जी की टेलीफोनिक सहमति पर कार्यकारिणी की बैठक 31 जनवरी 2021 को बुला ली गयी। समान वेतन की मांग पर प्रबन्धन की ओर से डॉ सिंह द्वारा वेतन वृद्धि का प्रस्ताव मांगा गया, जिस पर धरनारत शिक्षकों द्वारा पहले वेतन निर्धारण की पॉलिसी तय करने की बात की गई। जिस पर 31 को कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय किये जाने को लेकर आश्वस्त किया गया। धरनारत शिक्षकों में डॉ राम आनंद चौबे, डॉ सेनापति शुक्ल, डॉ सुनील कुमार सिंह डॉ उपेन्द्र नाथ दुबे, डॉ धर्मेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, डॉ पारस नाथ यादव, डॉ अखिलेश कुमार सिंह, डॉ लालमणि सिंह, डॉ बृजेश कुमार सिंह, डॉ सुभाष सिंह, डॉ गुरु दयाल गुप्ता, डॉ सर्वानंद सिंह ने उपप्रबंधक डॉ अरविंद सिंह के प्रति आभार ज्ञापित किया। धरना स्थगन के निर्णय का प्राचार्य , उपस्थित शिक्षक तथा कर्मचारियों ने स्वागत किया है। वहीं धरनारत शिक्षक डॉ राम आनंद चौबे ने धरने के दौरान सहवेदना व्यक्त करने वाले महानुभावो, मीडियाकर्मियों तथा इस दौरान अनुशासन बनाये रखने के लिए छात्र छात्राओं के प्रति आभार ज्ञापित किया ।

Visits: 52

Leave a Reply