मृतक और अपात्र उठा रहे हैं किसान सम्मान निधि का लाभ

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामूपुर तथा राजस्व गांव चकमकपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ₹2000 का लाभ मुर्दों से लेकर सर्विस मैन अपात्र तक उठा रहे हैं। जांच टीम ने निकटवर्ती ददरा गांव में सर्वे किया जिसमें 138 में 5 मृतक,2 भूमिहीन,1सर्विसमैन आदि अपात्र है। गांव में कैंप लगाकर अपात्रों की छानबीन और पैसा रिकवरी करने का कार्य अभी भी चल रहा है। इस सिलसिले में आज चौथे दिन जखनियां कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम,बलवंत कुमार, संतोष चौधरी, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कन्हैया राम, रामकृत की टीम जांच कर रही है। जांच टीम के अनुसार, जांच में धामुपुर राजस्व गांव में 440 पंजीकृत किसान सम्मान निधि का लाभ उठा चुके हैं,जिसमें 7 मृतक, 12 भूमिहीन,13 सर्विसमैन हैं। वहीं राजस्व गांव चकमकपुर में पंजीकृत संख्या 181 जिसमें 46 अपात्र जिसमें एक ही परिवार के पूरे सदस्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठाये हैं।
लोगों का कहना है कि यदि जिले के विभिन्न गांवों में जांच कराई जाए तो सभी अपात्रों का खुलासा हो सकता है। लोगों का कहना है कि इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही साथ अपात्र के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती न कर सके।
रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 110

Leave a Reply